TrendingUttar Pradesh

मैनपुरी में सीएम योगी की जनसभा, जनपद के सभी स्कूल बंद

आदित्यनाथ की जनसभा को देखते हुए जनपद के सभी विद्यालय को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

मैनपुरी:  मैनपुरी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी,( bjp)  समाजवादी पार्टी ( sp) की परंपरागत सीट कही जाने वाली मैनपुरी( mainpuri)  को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है| इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मैनपुरी विधानसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ( cm yogi) आदित्यनाथ की जनसभा को देखते हुए जनपद के सभी विद्यालय को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

बता दें कि कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी कर कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं।  कॉलेज बंद करने का हवाला दिया है कि मुख्यमंत्री की रैली में भारी यातायात होने की संभावना ऐसे में छात्र और अभिभावक असुविधा हो सकती है अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:00 बजे शहर की क्रिश्चियंस मैदान आएंगे। मैनपुरी की किसनी और भोगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे। जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे सुरक्षा की दृष्टि के चलते स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए हैं एसपी कमलेश दीक्षित में कृषि अनुदान पहुंचकर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।

UP: 69 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, नए कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त तैनात

बता दे कि मैनपुरी में सपा समर्थकों पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। यहां 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मैनपुरी लोकसभा सीट पर कभी भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत का स्वाद नहीं चखा इसलिए पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: