
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है। जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में बैठक करेंगे। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।
दिल्ली में होने वाली बैठक में सरकार बनाने और शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही कैबिनेट में किन चेहरों को शामिल किया जाना है इसपर चर्चा होगी।
गौरतलब है कि, बीजेपी ने यूपी विधानसभा में एकबार फिर से बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं। वहीं उसके सहयोगी दलों को भी जीत में सफलता हासिल हुई है।
वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं। सपा के अलावा रालोद को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है।