
सीएम योगी का गुजरात दौरा आज, करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां करनी पड़ रही है| सीएम सुबह करीब
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( yogi adityanath) आज एक बार फिर गुजरात ( gujarat) जाएंगे। सीएम योगी( cm yogi) गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी, अमित शाह समेत योगी भाजपा के दिग्गज सत्ता प्रचारकों में है| जिसके चलते उन्हें गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां करनी पड़ रही है| सीएम सुबह करीब साढ़े आठ बजे अमौसी से गुजरात के लिए रवाना होंगे।
ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम…..
सुबह 8.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से रवाना होंगे।
1.05 बजे सोमनाथ जिले के गिरी सोमनाथ पहुंचेंगे।
11.10 बजे से 11.25 तक सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजा करेंगे।
11.35 से 12.05 तक सोमनाथ जिले में गिरी विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे।
1.15 से 1.45 बजे के बीच में गरियागर विधानसभा में केशुभाई नकरानी के समर्थन में रैली करेंगे। ये रैली भावनगर जिले के जल अभियान ग्राउंड में होगी।
2.30 से 3.00 बजे तक सावर कुंडला विधानसभा में जनसभा में शामिल होंगे।
सीएम शाम को करीब 4.30 बजे से 5.15 तक रोड शो में शामिल होंगे। ये रोड शो विरामगम विधानसभा में होगा। यहां से बीजेपी के हार्दिक भाई पटेल चुनाव मैदान में हैं।