यूपी की बेटियों को सीएम योगी का तोहफा, अब ऐसी छात्राओं की फीस होगी माफ
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने निजी स्कूलों में पढ़ रही दो बहनों में से एक की फीस को माफ करने की योजना बनाई है। इस संबंध में सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को लोक भवन में यूपी के 1.51 लाख मेधावी छात्र-छात्राओं को 177.35 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति की धनराशि दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि जिन निजी विद्यालयों में दो बहनें एक साथ पढ़ रही हों, वहां स्कूल प्रबंधन एक की फीस माफ कर दे। यदि निजी विद्यालयों द्वारा ऐसा नहीं किा जाता है तो संबंधित विभाग एक छात्रा की फीस की व्यवस्था करे।
नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि, इसके लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी बनाये जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बहुत से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई हैं। जिसकी वजह से लोग फीस भरने में असमर्थ है। ऐसे में यदि इन्हें इस प्रकार से मदद मिलेगी तो उनके काफी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
सूबे के मुखिया ने कहा, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विद्यालयों में स्नातक तक की शिक्षा नि:शुल्क पहले से दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, आज देश के दो महान योद्धाओं का जन्मदिन है। मैं गांधी और शास्त्री को नमन करता हूं। गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को स्वतंत्र करवाया था। वर्ष 2014 में दो अक्तूबर को ही स्वच्छ भारत मिशन का प्रारंभ किया गया था। जिसका परिणाम है कि हमने इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर 99 प्रतिशत नियंत्रण पाने में सफलता मिली। इसलिए लोग स्वच्छता के प्रति भी जागरूक रहे। जिससे स्वस्थ समाज और स्वस्थ स्वास्थ्य का निर्माण हो सके।