
ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए सीएम योगी का तोहफा
लखनऊ : टोक्यो ओलंपिक और पैरा ओलंपिक देश के खिलाड़ियों के द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन के बाद अब खेल के प्रति युवाओं में रुचि बढ़ी है। इसी के चलते अब प्रदेश की योगी सरकार ने उन सबको बड़ा मंच देने का ऐलान भी कर दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि युवा ग्रामीण खिलाड़ियों को सुविधाओं के साथ-साथ खेल का मैदान और खेल उपकरण मुहैया कराए जाएंगे इतना ही नहीं ग्रामीण खिलाड़ियों में प्रतिभा को तराशने के लिए मल्टीपरपज हाल बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने बताया कि आगामी 6 महीने में प्रदेश के 10 जनपदों में यह मल्टीपरपज हॉल बनकर तैयार हो जाएंगे जहां खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे हाल की खास बातें सभी हालों में रनिंग ट्रेक के साथ अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
आपको बता दें कि खेलो इंडिया योजना का शुभारंभ युवा कल्याण विभाग की ओर से किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए खिलाड़ियों को उच्च सुविधा प्रदान की जा सके।