लखनऊ: 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से आकर मेरठ के हस्तिनापुर में रह रहे 63 हिंदू बंगाली परिवारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि भूमि और आवासीय पट्टे का स्वीकृत पत्र प्रदान किया। 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू बंगाली परिवार लगातार बीते कई वर्ष से आवास और खेती के लिए कृषि भूमि की मांग कर रहे थे। वहीं लोकभावन में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने आज इन सभी परिवारों के पुनर्वासन के लिए कृषि भूमि के साथ आवासीय पट्टा प्रदान किया। सीएम योगी ने पत्र वितरित, प्रधानमंत्री आवास और कृषि भूमि के पट्टे का वितरण कर कहा विस्थापित परिवारों को स्वीकृति पत्र देते हुए मुझे खुशी की अनुभूति हो रही है। 65 परिवार 1984 से अबतक विस्थापित थे, 2 परिवार समाप्त हो गए, 63 परिवार बचे थे।
इन सभी परिवारों के हमने कागजात खोजने शुरू किया। राजस्व विभाग से सभी 63 परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था कराई गई। 2 एकड़ भूमि, आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास और एक एक शौचालय दिया जाएगा सभी परिवारों को आज दिया गया। उन्होंने कहा भारत ने दूसरे देश से विस्थापितों को जगह दी। परिवार भले ही 63 हैं, लेकिन आबादी 400 लोगों की है। सीएम योगी ने कहा बहुत से ऐसे लोग थे, जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था। केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से ऐसे परिवारों को जगह दी गई। 1.08 लाख परिवारों को आवास मिला। ये बांग्लादेश हिन्दू परिवार हैं, जिनको अब हक मिला। सीएम ने कहा ये गुहार लगाते थे, लेकिन संवेदनहीन सरकार सुनती नहीं थी। 2017 से अब तक हमने मिलकर काम किया।