
बिहार भाजपा की परेशानी का कारण बन रहा है सीएम योगी का फैसला
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गंगा नदी में बहती कई लाशें पाई गई थी जिसके बाद लोगों द्वारा उम्मीद जताई जा रही थी कि अब उत्तर प्रदेश और बिहार के सरकारों के बीच में सियासी टकरा हट देखने को मिल सकती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ पर अन्य मामलों में दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है।

दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फैसला ( CM Yogi’s decision ) बिहार भारतीय जनता पार्टी के लिए परेशानी का कारण बनता नजर आ रहा है आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले के विरोध में बिहार के सियासी जमात में आवाज मुखर होने लगी है बिहार के चंपारण के भारतीय जनता पार्टी नेता और आम लोगों के यूपी सरकार के एक फैसले से काफी नाराजगी हो रही है यह पूरा मामला नदी पर चैनल निर्माण से जुड़ा हुआ है।
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विनय बिहारी के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चैनल का निर्माण ( CM Yogi’s decision ) कर नदी की मुख्य धारा को बदलने के विरोध में आवाज बुलंद की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा और विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर चैनल निर्माण कार्य बंद कराने का अनुरोध किया है।