TrendingUttar Pradesh

फ़िरोज़ाबाद में सीएम योगी का ऐलान, कहा- प्रदेश से बाहर हुए गुंडे- माफिया

सुहाग नगरी फिरोजाबाद में सीएम योगी ने आज प्रदेश की जनता को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।

  • आदित्यनाथ ने उद्योगपतियों, व्यापारियों और निवेशकों को भरोसा दिलाया

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में सुहाग नगरी से मशहूर फिरोजाबाद( FIROZABAD)  आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 YOGI ADITYANATH) जमकर अपराधियों पर बरसे। सुहाग नगरी में गरजते हुए सीएम योगी ने ऐलान किया कि प्रदेश के गुंडा माफिया बाहर हो चुके हैं अगर प्रदेश में चंद मुंड फिर भी बाहर निकलते हैं तो अगले चौराहे पर ही ढेर कर दिया जाता है। सुहाग नगरी फिरोजाबाद में सीएम योगी ने आज प्रदेश की जनता को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।

Winter Session of Parliament : सरकार ने 6 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानें क्या होगा मुद्दा

जनपद के तिलक इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध सम्मेलन जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 अरब से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। जनपद में कांच एवं चूड़ी उद्योग के प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी उन्होंने केंद्र और प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ किसी का चेहरा देखकर नहीं दिया जा रहा बल्कि सभी को बिना भेदभाव की योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योगपतियों व्यापारियों और निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरक्षा और सुविधा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है। प्रदेश के सभी गुंडा और माफिया बाहर जा चुके हैं और भी जब जहां कहीं चुनमुन निकल आते हैं फैजाबाद सहित स्मार्ट सिटी में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि ऐसे लोग अगले चौराहे तक ढेर कर दिए जाएंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: