CM योग़ी की कार्रवाई,GDA के दो अधिकारी सस्पेंड…
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक इंजीनियर ने बिना मानचित्र स्वीकृत के
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक इंजीनियर ने बिना मानचित्र स्वीकृत के बनवाने का आरोप है। गाजियाबाद शहर में अवैध इमारतों का निर्माण किया शिकायत होने पर जांच कराई गई जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के इंजीनियर को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से ट्वीट किया गया जिसमें बताया गया कि बिना मानचित्र स्वीकृत के बहुमंजिला इमारतों का अवैध रूप से निर्माण करवाया गया इस मामले में जीडीए के अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि विकास प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्ती बरत रहे।