उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन अपने पैतृक गाँव में प्रवास करेंगे सीएम योगी
ऋषिकेश : तीनदिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड ( uttarakhnd) पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) की यात्रा का आज दूसरा दिन है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ आज का पूरा दिन अपने गांव में बिताएंगे।बता दें कि सीएम योगी अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को देहरादून(Dehradun) पहुंचे।
बीते मंगलवार को पैतृक घर ठहरें थे सीएम योगी
जहां से वह अपने गृह ब्लाक यमकेश्वर के बिथ्याणी पहुंचे। यहां उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और मां व अन्य स्वजनों से मुलाकात की। मंगलवार रात को योगी अपने पैतृक घर पर ही रुके। हां उनके लिए एक कमरा हमेशा सुरक्षित रखा जाता है।
गुरुवार पांच मई को वह हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी ने की मां से मुलाकात
पांच वर्षों बाद सीएम योगी ने अपनी मां से मुलाकात की थी। इसके साथ ही सीएम योगी ने अपनी मां के पैर छूकर आशीष लिया। मां का ममतामयी हाथ सिर पर आया तो योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। योगी आदित्यनाथ आखिरी बार 11 फरवरी 2017 को अपने गांव आए थे। तब भी वह एक रात अपने पैतृक घर में प्रवास किया था। मां से बातचीत करने के बाद उन्होंने अपने भाइयों से मां के स्वास्थ्य तथा उपचार आदि की जानकारी ली।