सड़क सुरक्षा अभियान की अगुवाई करेंगे सीएम योगी
स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता विषयक ‘प्रभात फेरी’ निकाली जानी चाहिए। जागरूकता हेतु अभिभावकों के साथ विद्यालयों में बैठकें की जाएं। लोगों
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (cm yogi) आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति बच्चों के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को देखते हुए पुलिस, यातायात, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, परिवहन, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग आदि सम्बन्धित विभागों के परस्पर समन्वय के साथ जागरूकता अभियान की कार्ययोजना तैयार की जाए।
यूपी: केशव प्रसाद मौर्य करेंगे 17 क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा एवं परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना
18 मई को इस कार्ययोजना के साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधिगण और अधिकारियों के साथ संवाद किया जाएगा, जिसके उपरान्त सड़क सुरक्षा अभियान आरम्भ होगा। सीएम योगी ने कहा ट्रैफिक नियमों के अनुपालन का संस्कार बच्चों को शुरुआत से ही दिया जाना चाहिए। यातायात नियमों के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य/प्राचार्य/विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कराया जाए।
दिल्ली सहित इन महानगरों में दिखेगा यूपी का हुनर, खुलेंगे ODOP शोरूम
स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता विषयक ‘प्रभात फेरी’ निकाली जानी चाहिए। जागरूकता हेतु अभिभावकों के साथ विद्यालयों में बैठकें की जाएं। लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने के लिए जागरूक किया जाए।