
बलरामपुर में सीएम योगी ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा
लखनऊ। लखनऊ से शुक्रवार को निकले सीएम योगी शनिवार को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने यूपी के पांच जिलों में से बलरामपुर में हैं।
बहराइच तथा गोंडा का दौरा कर शुक्रवार रात को देर शाम बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर श्री पाटेश्वरी मां के मंदिर परिसर में रात में विश्राम किया। उसके बाद महंत मिथिलेश नाथ योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचने पर उनकी अगवानी की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तड़के देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर श्री पाटेश्वरी मां के मंदिर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने गौशाला का रुख किया और मंदिर परिसर में गौ-सेवा करने के साथ ही उन्होंने गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया।
बलरामपुर में सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। बलरामपुर के उतरौला शुक्रवार देर शाम छह बजे पहुंचे सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री वितरित की ।
इसके बाद सीएम बलरामपुर से सिद्धार्थनगर को रवाना हो गए। सिद्धार्थनगर में उनका बाढ़ राहत केन्द्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। बाढ़ पीड़ितों से वह मुलाकात भी करेंगे।
सिद्धार्थनगर में 11 बजे उनका बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे। उसके बाद राहत सामग्री वितरण तथा प्रेस संवाद करेंगे। उनका सिद्धार्थनगर के नौगढ़ में सीएम ने दोपहर 12:10 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
12:30 बजे मुख्यमंत्री योगी सिद्धार्थ नगर से महाराजगंज के लिए निकलेंगे। सीएम दोपहर 1:20 बजे महाराजगंज में प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।
सीएम योगी ने शुक्रवार को उतरौला तहसील के पालापुर गांव में बाढ़ पीड़ितों से संवाद करते हुए कहा कि राहत कार्यों की हमने समीक्षा की है। तहसील से बाढ़ पीड़ित गांवों की जानकारी ली है। पीएसी व एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है।