
गोंडा में मेडिकल कॉलेज एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे CM योगी
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में कार्यक्रम
गोंडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय गोंडा दौरा कल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल एलबीएस पीजी कॉलेज कैंपस में बने हेलीपैड से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि रूप में होंगे जहां वह मेडिकल कॉलेज एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वितरण प्रमाण पत्र देंगे। वही मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रदर्शनी स्टालों का उद्घाटन भी करेंगे साथी जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गोंडा में कई जिलों की फोर्स को तैनात किया गया है। कार्यक्रम के आसपास के इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है वहीं चप्पे-चप्पे पर निगरानी चल रही है। गुना में कल मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ 1 घंटे का प्रवास करेंगे इसके बाद वह फिर से राजधानी लखनऊ मुख्यमंत्री की आवास में रवाना होंगे।