
1.5 करोड़ संगठित और असंगठित कामगरों को सीएम योगी ने श्रमिकों को भेजा भत्ता
ये निर्माण का कार्य करेंगे और इनके बच्चे अटल अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे पढ़ेंगे।
लखनऊः आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगठित और असंगठित कामगरों को इस महामारी के बीच राशि हस्तांतरण किया । कार्य्रकम के कैबिनेट मंत्री, सुरेश खन्ना, आशुतोष टंडन, राज्य मंत्री महेश गुप्ता , मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र मौजूद रहे।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, केंद्रीय सरकार और प्रदेश सरकार वचन बद्ध है। 2017 से पहले श्रमिको का शोषण होता था। पहले न तो मकान बना पाता था, न गैस कनेक्शन था और न ही स्वास्थ्य सुविधा मिलती थी न ही बिजली कनेक्शन मिलता था। लेकिन जब से सरकार आई यह सभी सुविधा दी जा रही है।
पहले श्रमिको के बच्चों के लिये पढाई की व्यवस्था नहीं थी। बेसिक शिक्षा में बच्चे पढ़ने जाते थे। हमारी सरकार आते ही सभी सुविधाएं दी। ये निर्माण का कार्य करेंगे और इनके बच्चे अटल अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे पढ़ेंगे। श्रमिको के गरीब कन्या की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक शादी का कार्यक्रम करवाया गया , 75 हजार की व्यवस्था इस सरकार ने की पहले ये 20 हजार रुपये थे।
हमने फ्री में राशन दिया-सीएम योगी
कोरोना काल मे उत्तर प्रदेश पहला राज्य था भरण पोषण भत्ता दिया और फ्री में राशन दिया। 54 लाख परिवार को उस समय हमने दिया। 40 लाख श्रमिक जो वापस आये थे उनको घर मे काम दिया। जिन राज्यों में मजदूरों को अपमान किया वहा उद्योग धंधे बंद हो गए। आज से 15 से 18 साल के बच्चों को टिका लगाना शुरू हो गया।
जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन जरूर लगवाएं-सीएम
सीएम योगी ने आगे कहा, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया उनसे मैं यही कहूंगा, वह जरूर वैक्सीन ले। पहले यही गरीबो का पैसा बड़े बड़े घरों में दीवाल में इक्कठा होता, जहाँ बुलडोजर चल रहा है। पहले श्रमिको को ये लूटते थे।