
सीएम योगी ने कहा- कचरे से मुक्त होंगे नगरी क्षेत्र, मिलेगा शुद्ध पानी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नगरी क्षेत्रों को कचरे से पूरी तरह मुक्त करने, शहरों में जल को सुरक्षित रखने और सीवरेज का गंदा पानी नदियों में गिरने से रोकने के संकल्प को मंत्र मानकर आगे बढ़ाएगी। मंगलवार को ये बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘न्यू अरबन इण्डिया थीम’ पर आयोजित 3 दिवसीय कार्यशाला में कही। इसका शुभारंभ पीएम मोदी ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केन्द्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्य्मंत्री योगी आदित्यदनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण कर्यशाला के लिए लखनऊ को चुना। शहरी विकास कितना महत्वपूर्ण है इसे देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है। जिसने पूरी तरह से यहां शहरी परिवेश को बदलने का काम किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा यूपी ने साढ़े 04 सालों में शहरी विकास में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। 25 हज़ार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को नगर निकाय बनाया गया। 654 नगर निकायों को बढ़ाते हुए 734 किया है। सरकार ने प्रदेश की बड़ी आबादी को बुनियादी सुविधाएं देने का काम भी किया है।
गरीबों के आवास के सपने को पूरा किया: मुख्यंमंत्री
सूबे के मुखिया ने कहा, नारी गरिमा के लिए स्वच्छ भारत मिशन मील का पत्थर साबित हुआ। 2017 के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ 61 लाख शौचालय दिए। आज़ादी के बाद गरीबों के आवास के सपने को पूरा किया। गरीबों को टोकन मनी नहीं पूर्ण घर मिले और ये साकार होता दिखाई दिया। 42 लाख परिवारों को शहरी क्षेत्रों में आवास दिये जिनमें से 9 लाख आवास बनकर तैयार हुए।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ देर में 75 हज़ार घरों में गृह प्रवेश की प्रक्रिया होने जा रही है। सीएम योगी ने बताया कि 60 नगर निगमों में पेयजल, सीवरेज, ग्रीन बेल्ट और पार्क की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में भी यूपी में बड़ा काम किया है। 40 इलेक्ट्रिक बसें पहले से संचालित हैं। आज 75 ई-बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाई गई है। 14 नगर निगमों में 740 ई-बसों की योजना क्रियान्वित हैं।
‘कुंभ ने स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का मैनेजमेंट प्रस्तुत किया’
सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी आपके मार्गदर्शन में दुनिया ने कुंभ के आयोजन को देखा है। नगर विकास विभाग ही इसका नोडल था। कुंभ ने स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का मैनेजमेंट प्रस्तुत किया था। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम प्रयागराज कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धलुओं को सुरक्षा प्रदान करने में सफल हुआ। सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया ने सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन को करीब से देखा है। अब तक उत्तरप्रदेश में 11 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और 8 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी हैं। मेट्रो के लिए 2017 से पहले उत्तर प्रदेश का एक नगर निकाय मेट्रो से नहीं जुड़ा था, नवंबर तक कानपुर में भी मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा।