मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न पुरस्कार होने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी को कहा ‘धन्यवाद’
केंद्र की मोदी सरकार ने ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार का नाम बदलकर ‘मेजर ध्यान चंद खेल रत्न’ पुरस्कार कर दिया है । इस फैसले के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है । यह पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च सम्मान है, इसकी शुरुआत 30 वर्ष पहले पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम पर हुई थी ।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश में जन्मे देश के हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर खेल रत्न पुरस्कार का नामकरण असंख्य खेल प्रेमियों व सम्पूर्ण खेल जगत का सम्मान है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश की ओर से आपका हृदय से आभार ।” शुक्रवार सुबह PM मोदी ने नाम बदलने की घोषणा ट्विटर के जरिए की।
आपको बता दे कि, देश में खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत 1991-92 में पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम पर हुई थी। पहला खेल रत्न पुरस्कार भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद को दिया गया था। अब तक देश के 45 खिलाड़ी इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
हाल ही में क्रिकेटर रोहित शर्मा, पैरालंपियन हाई जम्पर मरियप्पन थंगवेलु, टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा, रेसलर विनेश फोगाट को यह पुरस्कार दिया गया है । इस पुरस्कार के तहत खिलाड़ी एक प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और 25 लाख रुपए की राशि दी जाती है ।
बता दें कि, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था । उन्हें हॉकी के खेल का महानतम खिलाड़ी माना जाता है । हॉकी खेलने वाले दूसरे देश ध्यानचंद को विजार्ड और मैजिशियन जैसी संज्ञा देते हैं ।
मेजर ध्यानचंद ने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 3 1979 को अंतिम सांस ली । उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग काफी लंबे समय से होती रही है, लेकिन अब तक उन्हें ये भारत रत्न नहीं मिला है ।