![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-20-at-10.34.46-PM.jpeg)
CM योगी बोले-योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें
विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. 2015 से 21 जून को विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने भी शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है. आइए, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी ‘योग’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें.”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं कामना करता हूं कि देश का हर नागरिक स्वस्थ रहे. आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है.’
पीएम मोदी बोले , ‘दुनिया के सभी देशों के लिए योग दिवस कोई उनका सदियों पुराना सांस्कृतिक पर्व नहीं है. इस मुश्किल समय में, इतनी दिक्कत में लोग इसे भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे. लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है. जब कोरोना के वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था. हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना.’
आपको पता होगा कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद 2015 से इस दिन को विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है और धरती पर सूर्य सबसे ज्यादा समय तक रहता है.