TrendingUttar Pradesh

टैबलेट- स्मार्ट फोन कार्यक्रम वितरण में बोले सीएम योगी- कहा, आज युवाओं का दिन है

हमारा जीवन जज़्बे के साथ होना चाहिए-सीएम योगी

लखनऊ: आज यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटने का कार्य यूपी सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी पहुंचे और स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण का कार्य शुरू किया।

योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन

सीएम योगी ने सुशासन दिवस के अवर पर एक करोड़ युवाओं को दिया जाने वाला स्मार्टफोन कार्यक्रम में पहुंच कर गर्व महसूस हो रहा है। सीएम ने आगे कहा यहां आए हुए सभी युवाओं का स्वागत है। मीरा बाई चानू को अपने बीच में पाकर गर्व महसूस हो रहा है।

आज दिन महत्वपूर्ण-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा आज दिन महत्वपूर्ण है। देश की दो महान विभूतियों का जन्मदिन है। दोनों महापुरुषों की जयंती पर उन्हें नमन है। लखनऊ अटलजी की कर्मभूमि रही है। उन्होंने छह दशक तक राजनीति में काम किया। अटलजी की प्रेरणा हमें दिशा देती रहती है। जब व्यक्ति लोगों और समाज के लिए जीता है, उसी का जीवन सार्थक होता है।

हमारा जीवन जज़्बे के साथ होना चाहिए-सीएम योगी

अटलजी का पुरा जीवन लोक कल्याण के लिए था। हमारा जीवन जज़्बे के साथ होना चाहिए। एक नए जज़्बे के साथ सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। आज यूपी के हर जनपद से युवा लखनऊ पहुंचे हैं। आज हम टेबलेट और स्मार्टफोन देने का काम किया है। हमने कोरोना को झेला है, कोरोना ने सभी को पस्त किया, देश में मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन के तहत हमने काम किया।

पीएम मोदी की सोच दूरदर्शी-सीएम योगी

पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच है, स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत उन्होंने की, डिजिटल इंडिया की शुरुआत की, इन सब के परिणाम हमने देखा, आज तकनीक का बहुत महत्त्व है। युवाओं को अच्छी सुविधा देने के लिए हमने ये योजना शुरू की है। हमने तय किया था कि एक करोड युवाओं को स्मार्टफोन देंगे, आज हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वालों को भी हम ये स्मार्टफोन देने जा रहे हैं।

आज प्रदेश में 10 हजार कोचिंग सेंटर है-सीएम योगी

आज 10000 अभोदय कोचिंग सेंटर हैं। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूँ। ये काम दमदार का परिणाम है। पहले, चाचा भतीजा मामा वसूली करने निकल पड़ते थे। 2017 के बाद हमने प्रदेश के युवाओं के साथ खेल करने वालों को जेल भेजा। हमने साढ़े चार लाख युवओं को सरकारी नौकरी दी है। कानून व्यवस्थाओं को हमने मजबूत किया।

प्रदेश में निवेश बढ़ा-सीएम योगी

प्रदेश में निवेश बढ़ा, 1 करोड़ 61 लाख युवाओं को रोजगार मिला। 60 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा, विश्वकर्मा योजना। हमारे प्रयास सही दिशा में है, प्रदेश की युवा शक्ति में बहुत कुछ है, भारत सबसे युवा देश है, भारत मे सर्वाधिक युवा यूपी में है। आज प्रदेश का युवा जहाँ जाता है वहां धाक जमा कर आता है। आज युवा प्रतिभा से करोड़ो कामा रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: