Uttar Pradesh

सीएम योगी ने कहा, अस्पतालों की होगी जिओ मैपिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव स्तर पर शुद्ध करने की जरूरत है ताकि हर व्यक्ति को तत्काल समुचित इलाज मिल सके। इसके लिए सभी अस्पतालों की जिओ मैपिंग की जाएगी। इसके लिए मोबाइल एप विकसित किया जाना चाहिए। इसके तहत जल्द से जल्द पीएचसी, सीएचसी, हेल्थ सेंटर, जिला अस्पताल की सुविधाओं का एक डाटाबेस तैयार किया जाए। सीएम बुधवार को टीम 9 की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय नई चुनौतियों का है। इसे स्वीकार करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का मुकम्मल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाए ताकि भविष्य में किसी को इलाज के लिए भटकना न पड़े। जिओ मैपिंग के जरिए यह भी तय हो जाएगा कि  संबंधित केंद्र पर चिकित्सकों और पैरामेडिकल की स्थिति क्या है। किस केंद्र पर कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध हैं। इसी तरह भवन, उपकरणों की स्थिति भी पता चल सकेगी।

यह भी पढ़ें : यूपी :आज सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी 

उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस पर रोकथाम के दृष्टिगत सर्विलांस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कोरोना की चेन तोड़ने में भी निगरानी समितियों ने सराहनीय कार्य किया है। अब एक ओर जहां विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है वहीं बरसात का मौसम प्रारंभ होने वाला है और इंसेफेलाइटिस की समस्या भी बढ़ने की संभावना होगी। इसलिए प्रो-एक्टिव नीति के तहत हमें सर्विलांस को और बेहतर करना होगा। जिओ मैपिंग

उन्होंने बताया कि वह खुद देवरिया, कुशीनगर, बस्ती और सिद्धार्थ नगर जैसे इंसेफेलाइटिस प्रभावित जिलों में तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अन्य सभी जिलों में भी सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने एनआईसीयू का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी 58 मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बेड के पीआईसीयू स्थापित किये जाने हैं। इसके साथ 50 बेड का एनआईसीयू भी हो। यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन सीएचसी/पीएचसी का कार्य समय से पूरा किया जाए। इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग कराई जाए। 

एक जून से शुरू हो रहे अभियान में बनेंगे अलग-अलग बूथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1 जून से 18 से 44 साल वाले लोगों के लिए सभी जिलों में टीकाकरण अभियान की तैयारी जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। इसमें कर्मचारियों ,अध्यापकों के लिए अलग-अलग बूथ बनाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण तेजी से चल रहा है। मंगलवार को 1,47,048 लोगों को टीका लगा। इस तरह अब तक इस आयु वर्ग के 13,61,550 लोगों को टीका कवर मिल चुका है। एक जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारम्भ हो रहा है। 

इसमें न्यायिक सेवा के लोगों, मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा शिक्षकों व कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 2-2 केंद्र सभी जिलों में बनाये जाएं। शिक्षक, सरकारी कर्मचारी, बैंक कर्मी आदि का टीकाकरण शीघ्रता से कराया जाना चाहिए। जिन अभिभावकों के बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं, उनका टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में विधिवत कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। हर जिले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाये जाएंगे। अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए आमंत्रित करें। यह अभिभावक के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए उपयोगी होगा।

घट रही है ऑक्सीजन की मांग
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऑक्सीजन की मांग घट रही है। विगत 24 घंटे में 663 एमटी ऑक्सीजन वितरित की गई, इसमें 396 एमटी केवल रीफिलर को उपलब्ध कराई गई। होम आइसोलेशनत्र में 15 एमटी मांग रह गई है फिर भी होम आइसोलेशन वाले मरीजों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए। 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: