सीएम योगी ने काकोरी घटना की जयंती पर शहीदों को किया याद,राज्यपाल ने किया नमन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने काकोरी घटना की वर्षगांठ पर राजधानी लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है ।
इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 97वीं वर्षगांठ पर मैं देश की स्वाधीनता के लिए स्वयं को बलिदान करने वाले अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काकोरी घटना में मां भारती की सेवा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों के साहस का प्रतीक है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और चौरा-चौरी शताब्दी महोत्सव की कड़ी में काकोरी रेल घटना हमें याद दिलाती है कि यदि भारत देश की आजादी को लेकर हमने कोई असावधानी बरती तो हमें इसी तरह की यातनाएं आगे भी भुगतनी पड़ेंगी। इसलिए देश की स्वाधीनता से कोई समझौता नहीं होना है । इसके लिए देश के हर व्यक्ति को एक साथ चलने की जरुरत है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि अमृत महोत्सव का मतलब आजादी का अमृत महोत्सव हैं। । यानी आजादी की ऊर्जा का अमृत, नए विचारों का अमृत, नए संकल्प का अमृत । आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत काकोरी रेल घटना की वर्षगांठ का भी आयोजन किया जा रहा है ।