TrendingUttar Pradesh

बिजनौर पहुंचे सीएम योगी ने महात्मा विदुर की प्रतिमा का किया पूजन

त्री योगी ने 235 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया और मंडावर रोड स्थित नवीन पुलिस लाइन का

बिजनौर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे हैं। शनिवार देर रात वह अचानक विदुर कुटी पहुंच गए और फिर वहां महात्मा विदुर की प्रतिमा का पूजन किया। इसके साथ ही उन्‍होंने वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से बात कर उनका हाल भी जाना।

बिजनौर पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी ने 235 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया और मंडावर रोड स्थित नवीन पुलिस लाइन का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने मालन नदी के जीर्णोद्धार के काम को देखा और वहां पर पौधरोपण कर एक जनसभा को संबोधित कर बिजनौर कलेक्ट्रेट पहुंचे। महात्मा विदुर हाल का लोकार्पण करते हुए उन्‍होंने जनप्रतिनिधियों से बैठक की।

छत्तीसगढ़: राज्य में 3 नए जिलों के साथ 31 हुई संख्या, CM बघेल ने दी करोड़ों की सौगात

सीएम योगी ने किया आश्रम का मुआयना

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विदुर कुटी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्‍होंने मंदिर में जाकर महात्मा विदुर को नमन किया गया। इसके बाद उन्होंने वहां स्थित वृद्धा आश्रम का भी मुआयना किया और वहां प्रवास कर रहे वृद्धजनों से हालचाल पूछा। वृद्धजनों द्वारा वहां पर सभी सुविधाओं का उपलब्ध होना बताया और अपनी संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने इस अवसर पर विदुर कुटी स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध प्राचीन ग्रंथों का अवलोकन करते हुए वहां प्राचीन ग्रंथों और महात्मा विदुर से संबंधित अभिलेखों के संग्रहालय की प्रशंसा की।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: