
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना
चित्रकूट में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने से पहले अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चित्रकूट में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने से पहले अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे शलाका पुरुष स्वर्गीय परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देंगे इस दौरान साकेत वासी परमहंस के साथ राम मंदिर के प्रति उनका अनुराग भी छलकेगा।
चित्रकूटः बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में अंतिम दिन शामिल होंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के बाद रामलला के दर्शन किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परमहंस के आश्रम दिगंबर अखाड़ा में दोपहर में उनके शिष्य उत्तराधिकारी महंत सुरेश दास के संयोजन में मंदिर आंदोलन के नायक को श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री मंदिर आंदोलन के नायक की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे इसके बाद वह हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि दिगंबर अखाड़ा गए।