
संत कबीर दास की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- वो भारतीय संत परंपरा के महान संवाहक थे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में ट्वीट कर संत कबीर दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ: संत कबीर दास की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के कई नेताओं ने श्रद्धांजली दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री मैं विश्व रक्तदाता दिवस की भी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय मूल्यों में रक्तदान महादान माना गया है। वहीं उन्होंने संत कबीर दास को भारतीय संत परंपरा का महान संवाहक बताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में ट्वीट कर संत कबीर दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि संत कबीर दास जी भारतीय संत परंपरा के महान संभावित उनके द्वारा प्रदत्त सत्य, मानवता क्षमता आज से जुड़ी शिक्षाएं युगों युगों तक रण मुक्त समाज के निर्माण हेतु शतक प्रेरित करती रहेंगी। आज उनकी जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन।
संत कबीरदास जी भारतीय संत परंपरा के महान संवाहक थे।
उनके द्वारा प्रदत्त सत्य, मानवता, समता आदि से जुड़ी शिक्षाएं युगों-युगों तक 'रूढ़ि-मुक्त समाज' के निर्माण हेतु सतत प्रेरित करती रहेंगी।
आज उनकी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 14, 2022