मऊ और वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास
इसके बाद पुनः वाराणसी लोड शाम को 5:00 बजे सेंटर सिगरा में भाजपा की ओर से आयोजित करेंगे।
BHU में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण
काशी विश्वनाथ धाम ,दर्शन पूजन
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मऊ और वाराणसी दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री जो गुरुवार को गांव में विकास परियोजना की सौगात देने के बाद शाम को वाराणसी आएंगे यहां वाह विकास कार्यों की समीक्षा व योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने के बाद अगले दिन शुक्रवार को जौनपुर गाजीपुर रहेंगे इसके बाद पुनः वाराणसी लोड शाम को 5:00 बजे सेंटर सिगरा में भाजपा की ओर से आयोजित करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री मऊ में दोपहर 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन उतरेंगे इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच गई परियोजनाओं का लोकार्पण सिलेक्शन विभिन्न योजनाओं से जुड़े अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद शाम 4:30 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
आज सेंट्रल विस्टा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
CM योगी भ्रमण कार्यक्रम/8 सितंबर/मऊ-वाराणसी
2.45 बजे- आगमन,कलेक्ट्रेट मऊ
2.45 से 3.45 तक-विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास/योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण/जनसभा-मऊ कलेक्ट्रेट
4 से 4.30 बजे तक- परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
4.40 से 4.50 तक-पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण
5.25 बजे- आगमन,BHU,वाराणसी
5.30 से 6 बजे तक-BHU में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण
6.40 से 7 बजे तक-भुल्लनपुर पी.ए.सी. में निर्माणाधीन बैरक परियोजना का निरीक्षण
7.15 से 7.30 तक- निर्माणाधीन संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम परियोजना,सिगरा का निरीक्षण
7.45 से 8.15 तक- काशी विश्वनाथ धाम ,दर्शन पूजन
रात्रि विश्राम