बाढ़ से बिगड़ी स्थिति का जायजा लेने CM योगी दो दिनों में पांच जिलों के दौरे पर
लखनऊ : यूपी की सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल और उसके राज्यों से सटी नदियों में उफान का प्रभाव यूपी देखने को मिल रहा है। मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहुत से जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। आज से दो दिन के दौरे में सीएम योगी पांच जिलों में बाढ़ की स्थिति जांचने के साथ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित करेंगे।
दिन में एक बजे से सीएम योगी बाढ़ पीड़ित जिलों का दौरा करेंगे। शुक्रवार को लखनऊ से सीएम योगी लगभग दो बजे बहराइच पहुंचेंगे। जहां पास के जिलों का वह हवाई सर्वेक्षण करेंगे। आज लखनऊ से सीएम योगी हेलिकॉप्टर से लगभग एक बजे रवाना होंगे। वह लगभग दो बजे बहराइच पहुंचेंगे।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का वहां पर हवाई सर्वेक्षण के साथ ही बाढ़ राहत केन्द्रों का निरीक्षण भी करेंगे। बाढ़ प्रभावित लोगों से वह बहराइच में मुलाकात के साथ उन्हें राहत सामग्री भी वितरित करेंगे। प्रभावित क्षेत्रों का सीएम योगी करीब तीन बजे से बाढ़ हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
दोपहर 3 बजे बहराइच से गोंडा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रवाना होंगे। तरबगंज गोंडा दोपहर 3:30 बजे पहुंचेंगे। बाढ़ राहत केन्द्र बरौली गोंडा का दौरा दोपहर 3:40 से करेंगे। सीएम यहां पर बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात भी करेंगे। तरबगंज गोंडा में शाम 4:30 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का उनका हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम है। गोंडा से बलरामपुर के लिए शाम चार बजे सीएम योगी आदित्यनाथ रवाना होंगे।
उतरौला बलरामपुर शाम करीब पांच बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। बाढ़ प्रभावित लोगों से यहां पर वह मुलाकात करेंगे। उनका रात्रि विश्राम का यहां के देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में कार्यक्रम है।
बलरामपुर में चार सितम्बर को सीएम योगी प्रभावित क्षेत्रों का सुबह नौ बजे से बाढ़ हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद बलरामपुर से सिद्धार्थनगर के लिए 9:30 बजे रवाना होंगे। सिद्धार्थनगर में सुबह दस बजे से उनका बाढ़ राहत केन्द्र का दौरा करने का कार्यक्रम भी है। बाढ़ प्रभावित लोगों से इस दौरान वह मुलाकात भी करेंगे।
सिद्धार्थनगर में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दिन में लगभग 11 बजे उनका हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम है। वह बाढ़ प्रभावित लोगों से यहां पर भी मुलाकात करेंगे। राहत सामग्री का वितरण और प्रेस से 12 बजे संवाद का कार्यक्रम है। सिद्धार्थनगर के नौगढ़ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दोपहर 12:10 बजे हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
सिद्धार्थ नगर से महाराजगंज के लिए शनिवार को दोपहर 12:30 बजे सीएम योगी रवाना होंगे। महाराजगंज में बाढ़ प्रभावित लोगों से वह लगभग 20 मिनट तक मुलाकात करेंगे। महाराजगंज में प्रेस ब्रीफिंग दोपहर 1:20 बजे सीएम योगी दोपहर 1:20 बजे करेंगे।