![](/wp-content/uploads/2022/02/hu.jpg)
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया है। पूरा देश लता दीदी के जाने से गमगीन है। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 6, 2022
मायावती ने किया ट्वीट
इसके अलावा यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि, ”अपनी सुरीली व मनमोहक आवाज से लोगों के दिल-दिमाग पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के आज निधन की खबर अति-दुःखद। गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति. उनके परिवार व समस्त प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
अपनी सुरीली व मनमोहक आवाज़ से लोगों के दिल-दिमाग़ पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के आज निधन की ख़बर अति-दुःखद। गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व समस्त प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सभी को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
— Mayawati (@Mayawati) February 6, 2022
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। ऐसे में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादन ने भी ट्वीट किया है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कुदरत सभी को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।” ‘ए मेरे वतन के लोगों… जरा याद करो स्वर-वाणी… भावभीनी श्रद्धांजलि!