Uttar Pradesh

सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों की सुनी आप बीती, बांटा उनका दुख-दर्द

सीएम योगी के बाढ़ क्षेत्र के दौरे के चलते जिले के राजीचौराहा में शुक्रवार की सुबह से ही ग्रामीणों का तांता आयोजित कार्यक्रम में लगना शुरू हो गया था। सीएम की एक झलक पाने के लिए लोग भीषण गर्मी में भी डटे रहे।

बाढ़ और कटान पीड़ितों को सीएम ने खाद्यान्न किट, गृह अनुदान राशि और आवास की चाबी सौंप उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। बीजेपी सरकार की लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से सीएम ने रूबरू कराया।

सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर दो बजे राजी चौराहा पर बने हेलीपैड पर उतरा। भाजपा विधायक बेलहा सरोज सोनकर, नानपारा माधुरी वर्मा और सीडीओ कविता मीणा ने भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के नेतृत्व में सीएम का स्वागत किया।

यहां से वे मंच स्थल पर पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने 11 बाढ़ प्रभावितों को अपने हाथों खाद्यान्न किट, छह कटान पीड़ितों को गृह अनुदान का डेमो चेक व खाद्यान्न किट व दो लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। शेष पचदेवरी गांव के 250 बाढ़ पीड़ितों को राशन किट का वितरण करवाया।

हरदी के तिकुरी के कटान पीड़ित रामनरेश, तेजराम, सुरेश, अनीता, संवारा, महेश कुमार को सीएम ने 95 हजार 100 रुपये की सहायता राशि का डेमो चेक दिया।

सीडीओ कविता मीना एसपी सुजाता सिंह एडीएम जयचंद पांडेय, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र डीपीआरओ उमाकांत पांडेय पीडी अनिल सिंह, सीवीओ बलवंत सिंह, एएसपी अशोक कुमार तहसीलदार डॉ. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार विपुल सिंह बीडीओ वीरेंद्र यादव सहित दूसरे अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: