
TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी ने 35 उच्चीकृत एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों में डायलिसिस सेंटर्स का किया शुभारंभ
सीएम योगी ने कहा कि उपचार से ज्यादा उससे बचाव बहुत महत्वपूर्ण है
लखनऊ :- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शैक्षणिक सत्र एवं डायलिसिस सेंटर्स कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह कार्य्रक्रम मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग में संपन्न हुआ | मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेसज के 35 उच्चीकृत एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों में सेंटर्स का शुभारंभ किया, साथ ही डायलिसिस सेंटर्स का शुभारम्भ भी सीएम द्वारा किया गया है।
UP: स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी विधान परिषद के नेता पद से इस्तीफा दिया
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। गरीब को स्वास्थ्य सुविधा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है इसके लिए सरकार सदैव तत्पर है। प्रदेश के सभी जिलों में फ्री डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। सीएम योगी ने कहा कि उपचार से ज्यादा उससे बचाव बहुत महत्वपूर्ण है।