आज वाराणसी आ रहे हैं सीएम योगी, दो पुस्तकों का करेंगे विमोचन
मुख्यमंत्री आज वाराणसी के पुलिस लाइन आने के बाद सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
काशी: उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी (cm yogi) आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर हैं। खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का प्रोटोकॉल भी जारी हो चुका है। मुख्यमंत्री आज वाराणसी (varanasi) के पुलिस लाइन आने के बाद सारनाथ(sarnath) स्थित बुद्धा थीम पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि सीएम योगी दीपावली के आयोजन की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं साथ ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। गौरतलब है कि देव दीपावली पर वाराणसी में कई आयोजन होगी जिसकी समीक्षा करने सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस पहुंच रहे हैं।
एनजीटी ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, कहा- काम में लापरवाही नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन
सीएम योगी के आज काशी पहुंचने के साथ एक नया कीर्तिमान रच देंगे। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी पहुंचेंगे तो वह पहले मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने सौ काशी का दौरा किया होगा। सीएम योगी का यह 101 वहां दौरा होगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दोनों कार्यकाल को मिलाकर अब तक बाबा विश्वनाथ के दरबार में 89 बार आ चुके हैं।