![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-21-at-11.46.36-PM.jpeg)
CM योगी कर रहे मंथन- कितने वादे हुए पूरे, कितने अधूरे? मंत्री देंगे रिपोर्ट
यूपी के मुखिया योगी ने मंगलवार को लोक संकल्प पत्र के कार्यों को लेकर बैठक की. बैठक में CM योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ भाजपा के लोक संकल्प पत्र के अपूर्ण एवं प्रक्रियाधीन संकल्पों को लेकर चर्चा भी की. बैठक में सीएम योगी ने मुख्य सचिव से पूछा कि भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल योजनाओं पर विभागों में कितना काम हुआ है? और अभी इतना काम बाकी है।
आपको बता दें बीजेपी में संगठन की लगातार हो रही बैठकों में भी यूपी सरकार की योजनाओं और 2017 के संकल्प पत्र में घोषणाओं को लेकर समीक्षा हो रही है. संगठन और सरकार का फोकस इस बात पर है कि किस विभाग में कितना काम पूरा किया? इसी को लेकर विभागीय मंत्रियों से विभागों के कामकाज पर रिपोर्ट मांगी गई है. जानकारी के मुताबिक 2022 के चुनाव में बीजेपी संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे करने के दावे के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है.
लखनऊ में BJP का 2022 को लेकर चुनावी मंथन चल रहा है. इसमें योगी सरकार के मंत्रियों को अपनी कामकाज की रिपोर्ट साझा करनी होगी. बीएल संतोष व संगठन के सामने सरकार के बड़े मंत्री अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.
2022 के चुनाव में सरकार के कामकाज को जनता के बीच रखने की बड़ी रणनीति बनाई जा रही. उससे पहले सरकार और संगठन की बैठक में मंत्रियों को अपने विभागों का परफारमेंस रिपोर्ट कार्ड भी देना होगा. केंद्रीय नेतृत्व पहले ही साफ कर चुका है कि यूपी में 2022 का चुनाव योगी के नाम और काम पर लड़ा जाएगा. आज शाम को बीजेपी और सरकार की बड़ी बैठक होने जा रही है.