
CM योगी ने अफसरों को दी हिदायत, कहा- धार्मिक यात्राओं में नहीं होना चाहिए अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन
योगी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडल क्षेत्र क्षेत्र जिलों में तैनात वरिष्ठ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चलना है पवित्र महीने सावन में जिलों में तैनात वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी हिदायत दी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा मार्ग में जगह-जगह व्यवस्था चौकियां बनाई जाए और किसी भी धार्मिक यात्रा जुलूस में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।
योगी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडल क्षेत्र क्षेत्र जिलों में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा के शुभ व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा प्रदेश के सभी जिलों में आस्था और उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया या हमारी अच्छी तैयारी का ही परिणाम है कि सभी जगह स्थित शांतिपूर्ण रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश में लगभग 2 साल के अंतराल के बाद कावड़ यात्रा आयोजित हो रही है ऐसे में श्रद्धालुओं का उत्साहित होना स्वभाविक है इसलिए हमें और सावधान व सतर्क रहना होगा।
सीएम योगी ने कहा कि सड़क आम आदमी के आवागमन के लिए है। इसलिए यातायात बाधित कर सड़कों पर किसी प्रकार के धार्मिक क्रियाकलाप की अनुमति नहीं है इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।