शामली में सीएम योगी, कहा- कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तालिबानी मानसिकता
शामली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ₹426 करोड़ लागत की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
शामली: शामली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ₹426 करोड़ लागत की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही विधानसभा कैराना में पीएसी भवन एवं फायरिंग रेंज के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा उन्होंयने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/स्वीकृति पत्र वितरित किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्य नाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सपा सरकार में जिन परिवारों की क्षति हुई और जिन परिवारों के सदस्यों की हत्या की गयी, उनके दोषियों को सजा दी जा रही है और उन परिवारों को पुन: बसने के लिए मुआवजा भी दिया जाएगा।
कैराना को दिया सुरक्षित माहौल: मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा, वर्ष 2017 में भी मैं शामली आया था। तब मैंने कैराना के बारे में कहा था कि यहां सुरक्षा का बेहतर माहौल देंगे। आज हम कैराना को सुरक्षित माहौल देने में सफल हुए हैं। कैराना के व्यापारियों, उद्योगपतियों व हमारी बहन-बेटियों ने उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी की मांग की थी। इस मांग को हमने पूरा किया और अब यहां पीएसी की स्थापना भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, मुजफ्फरनगर में जब दो निर्दोष नौजवान मारे जाते हैं, तब लोगों को जाति नजर नहीं आ रही थी। वहां जब निर्दोष हिन्दुओं के घर जलाए जा रहे थे, तब जातिवाद की राजनीति करने वालों को उनकी जाति नजर नहीं आई थी। भाजपा सरकार की अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति से ही पलायन कर चुके परिवारों की वापसी संभव हो पाई है।
पिछली सरकारों में नहीं मिलता था गरीबों को इलाज: सीएम
सूबे के मुखिया ने कहा कि, बाबू हुकुम सिंह जी अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज होते थे और उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। पिछली सरकारों में कोई गरीब बीमार होता था तो इलाज के लिए असहाय हो जाता था। प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है ताकि गरीब का इलाज भी संभव हो सके। उन्होंने कहा, वर्ष 2017 से पहले शामली के लोग इलाज के लिए दिल्ली जाते थे। लेकिन, भाजपा सरकार आने के बाद अब लोग इलाज के लिए दिल्ली से शामली आने लगे हैं। अब शामली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी योजना है।
तालिबानी कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं: सीएम योगी
इस दौरान इशारों-इशारों में विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कुछ लोग अब भी तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देकर खुश होते हैं और उस पर ताली भी बजाते हैं। ऐसे लोगों के इन कृत्यों को यूपी में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देने वालों को मारीच व सुबाहु की तरह ही दुर्गति का शिकार होना पड़ेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा, गोरखपुर से 150 किमी दूर एक शहाबुद्दीन रहा करते थे, एक मऊ में रहा करते थे, जो अब जेल में हैं क्योंकि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं। जाति की राजनीति करने वाले सिर्फ आपको लूटने आएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री जी गरीब, वंचित और असहाय के लिए राजनीति करते हैं।
भाजपा सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं: स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सपा के नेता अखिलेश यादव सत्ता में आना चाहते हैं ताकि वो अपराधियों के साथ प्रदेश को लूट सकें। पिछली सरकारों में शामली के लोगों ने देखा है कि कैसे उनके साथ अपराधी जबरदस्ती करते थे। उन्होंने कहा, ये भाजपा की डबल इंजन की सरकार की ही देन है कि भव्य श्री राम मंदिर बन रहा है। हिन्दू भी खुश हैं और मुस्लिम भी खुश हैं क्योंकि भाजपा सरकार में तुष्टिकरण की नहीं, विकास की राजनीति होती है।