TrendingUttar Pradesh

सीएम योगी ने दिए निर्देश, NCR की तर्ज पर गठित होगा राजधानी क्षेत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राधिकरण और नगर निकाय की समीक्षा बैठक के दौरान

  • सीएम योगी ने 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार करने को कहा

लखनऊ: एनसीआर की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र का गठन किया जाएगा। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस प्लान में लखनऊ के साथ उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, कानपुर को शामिल किया गया है। लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर पर भी काम जल्द शुरू हो रहा है।

ये सभी वो पॉइंट हैं, जिन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राधिकरण और नगर निकाय की समीक्षा बैठक के दौरान कहा। इस दौरान सीएम योगी ने ये भी कहा कि, भू-माफियाओं को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को जारी रखी जाए। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया जाए। कोई भी अपराधी बख्शा न जाए। सीएम ने कहा, यूपी में भू-माफिया स्वीकार नहीं हैं।

यूपी: सीएम योगी के साथ आज गृह जनपद मुरादाबाद आएंगे भाजपा के नए प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी

मुख्यमंत्री शुक्रवार को आवास विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विकास प्राधिकरणों के क्रियाकलापों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा जिस प्रकार से लखनऊ एक मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित हो रहा है, उसकी वजह से प्रदेश के सभी क्षेत्र के लोग यहां आकर बसना चाहते हैं। इस वजह से आसपास के जिलों में जनसंख्या का दबाव बढ़ रहा है। इसलिए लखनऊ के साथ ही आसपास के शहरों का भी सुनियोजित विकास के लिए एससीआर का गठन जरूरी हो गया है। उन्होंने आवास विभाग के अधिकारियों को एससीआर गठन को लेकर शीघ्र कार्ययोजना उपलब्ध कराने को कहा है।

50 वर्षों की जरूरत के हिसाब से तैयार करें मास्टर प्लान…

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तेजी बढ़ती शहरी आबादी को देखते हुए आगामी 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार करने को कहा है। इसके लिए सभी विकास प्राधिकरणों में नगर नियोजक के रिक्त पदों को तत्काल भरने के भी निर्देश दिए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: