
मकर संक्रांति और खिचड़ी की सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं…
मकर संक्रांति तथा खिचड़ी पर्व के समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने लोगों से मकर संक्रांति तथा खिचड़ी पर्व के समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले सहित प्रदेश में मकर संक्रांति के पर्व की तैयारियों की समीक्षा की।
यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के उच्च मापदण्डों के आधार पर सम्पन्न कराए जाएं, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों में विशेष सावधानी और सतर्कता बरतना आवश्यक मकर संक्रांति के आयोजनों में कोविड वैक्सीनेशन की डबल डोज प्राप्त किये हुए व्यक्ति ही सम्मिलित हों, ऐसे लोग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपने साथ रखें, माघ मेले में आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी लेकर आएं।