
CM Yogi ने प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, कही ये बात !
सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ ने प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह पहले दिन से ईमानदारी, पारदर्शिता व न्याय के संकल्प के साथ आगे बढ़े। हर व्यक्ति को न्याय दिलाना आपकी लोगों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ मंगलवार को लोकभवन में राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 2019 बैच के पीसीएस अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों को संबोधित किया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जिन्होंने पहले दिन से इन संकल्पों पर ध्यान नहीं दिया वे भविष्य में खुद के लिए समस्या बन जाते हैं। उनके खिलाफ शिकायत, जांच, डिमोशन व बर्खास्तगी शुरू हो जाती है। जो अच्छा करते हैं उनका सुनहरा भविष्य होता है। जिलाधिकारी, कमिश्नर व सचिव तक पहुंचते हैं।
प्रदेश के मुखिया ने बताया कि, उनकी सरकार में अब तक 4.5 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। अभी तक उनकी सरकार में एक भी भर्ती पर सवाल नहीं उठे। सभी भर्तियों को नियत समय में पूरा किया गया हैं पहले की सरकारों में बिना सीबीआई के कोई भर्ती पूरी नहीं होती थीं लेकिन हमारी सरकार में हमने पारदर्शी तरीके से सभी भर्ती पूरी करवाई ।
UP: साक्षी महाराज का अखिलेश पर पलटवार,सीएम योगी को ठोकना आता है बच के रहिए