
सीएम योगी ने स्कूल छात्रों को दिया 1200 रुपये का तोहफा, 1. 91 करोड़ को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश में चलाए गए स्कूल चलो अभियान के अच्छे परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गदगद हैं। इसको और आगे बढ़ाने
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी बेसिक तथा प्रायमरी स्कूल में पढ़ने एक करोड़ 91 लाख से अधिक बच्चों के अभिभावकों के खाते में उनकी यूनिफार्म तथा स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से 12 -12 सौ रुपए ट्रांसफर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य कब देता ढंग से पालन करने के लिए शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में चलाए गए स्कूल चलो अभियान के अच्छे परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गदगद हैं। इसको और आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती से हुई थी और इसके अच्छे परिणाम आए हैं।
साबरमती एक्सप्रेस को उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर आयी खुफिया एजेंसियां
प्रदेश के 1.91 करोड़ बच्चों को उनके अभिभावकों के खाते में डीवीटी माध्यम से धनराशि ट्रांसफर करने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित बेसिक शिक्षा परिषद के मंत्री तथा उनके अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए हम उत्तर प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में भी नंबर वन बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इसलिए हमने प्रथम दृष्टया प्राइमरी व बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों पर फोकस किया है।