India Rise SpecialTrendingUttar Pradesh

CM Yogi ने जून में यूपी को दी 21 हजार करोड़ से अधिक की सौगात, किए इतने काम

देवरिया व प्रतापगढ़ में पांच-पांच बड़ी सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास

लखनऊ: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ जून माह में ही 21 हजार करोड़ से अधिक से उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति दी। बदले यूपी के विकास के नए अध्याय को पंख लगाते हुए योगी ने नौ से अधिक शहरों में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। देवरिया व प्रतापगढ़ में सीएम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पांच-पांच बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो प्रयागराज में मुख्यमंत्री ने माफिया के कब्जे से जमीन को मुक्त कराकर 76 गरीबों को आशियाना भी दिया।

वहीं, बलरामपुर में थारू जनजाति संग्रहालय और मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के भवन का शुभारंभ भी किया। यही नहीं, उद्यमी मित्रों व एमएसएमई उद्यमियों को प्रोत्साहन राशि व ऋण भी प्रदान कर स्वावलंबन से जोड़ा। सीएम आध्यात्मिक रूप से समृद्ध मथुरा, अयोध्या, काशी व प्रयागराज की यात्रा पर भी गए।

एक महीने में 9 से अधिक शहरों में किया लोकार्पण व शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जून में यूपी के 9 शहरों में लोगों से संवाद किया। साथ ही यहां लगभग 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने 12 जून को देवरिया में 6200 करोड़ और प्रतापगढ़ में 2200 रुपये से पांच बड़ी सड़क परियोजना का शुभारंभ किया। वहीं 3700 करोड़ रुपये से बलिया को अनेक विकास परियोजनाओं से जोड़ा। सीएम ने 1212 करोड़ रुपये से अंबेडकर नगर वासियों को भी सौगात दी। वहीं नोएडा में मुख्यमंत्री ने 1718.66 करोड़ से अधिक लागत की योजनाएं लोगों को दी। सोनभद्र में 414 करोड़ रुपये से विकास के प्रमुख कार्य किए गए। मथुरा में विकास के लिए 208 करोड़ रुपये दिए।

अयोध्या को सौगात, रात में भी विकास की योजनाओं को देखा

सीएम 14-15 जून को दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर भी गए। अयोध्या को सुंदरतम नगरी बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी आदित्यनाथ आधी रात को सड़कों पर निकले। यहां उन्होंने गुप्तार घाट, रामपथ गए। सूर्यकुंड में सीएम ने लेजर शो का भी अवलोकन किया। वर्तमान में 32 हजार करोड़ रुपये से विकास कार्य कराकर अगोध्य को भव्य-दिव्य बनाया जा रहा है। यहां 15 जून को योगी आदित्यनाथ ने दो हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की अलग से सौगात दी।

विकास की अन्य योजनाओं की भी बयार 

सीएम ने आकांक्षात्मक जनपद बलरामपुर को थारू जनजातिय संग्रहालय की सौगात दी। यहां वे थारू जाति के लोगों से भी मिले। वहीं मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का भी उद्घाटन किया। बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 3.41 लाख एमएसएमई उद्यमियों को ऋण प्रपत्र भी दिया। सीएम ने 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र के साथ 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भी वितरित की। 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों व 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया। सीएम ने युवाओं को टैबलेट भी देकर स्वावलंबन से जोड़ा। साथ ही सभी शहरों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, चाबी आदि भी प्रदान किया।

जून में ही मथुरा, अयोध्या, काशी व प्रयागराज भी पहुंचे योगी

योगी आदित्यनाथ आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अयोध्या, मथुरा, काशी व प्रयागराज भी पहुंचे। इन धार्मिक स्थलों पर सीएम ने पूजन-दर्शन किए तो यहां विकास की गंगा भी बहाई। सीएम अयोध्या में रामलला व हनुमान गढ़ी गए तो मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि भी पहुंचे। काशी में सीएम ने बाबा विश्वनाथ का आशीष लिया और काशी के कोतवाल के भी दर पर पूजन किया। एक माह के भीतर ही मथुरा, अयोध्या व काशी की यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की जमीन से कब्जा हटाकर वहां 76 आवासों की चाबी का वितरण किया।

जनपद           शिलान्यास/लोकार्पण

देवरिया          6200

प्रतापगढ़           2200

बलिया            3700

अंबेडकर नगर   1212

नोएडा               1718

गोरखपुर           2604

अयोध्या             2000

सोनभद्र              414

मथुरा                208

प्रयागराज          768

कुल              करीब 21024 करोड़ से अधिक

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: