PoliticsUttar Pradesh
Trending

सीएम योगी ने संत कबीर नगर को दी ₹421 करोड़ की सौगात, बोले- अभी तो ट्रेलर है

संत कबीर नगर: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को संत कबीर नगर पहुंचे। यहां उन्‍होंने ₹126 करोड़ की लागत से निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण व ₹119 करोड़ की अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों का सम्मान एवं कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

मुख्‍यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा, भगवान बुद्ध की पावन निर्वाण स्थली पर आप सबके बीच स्वयं को पाकर बहुत गौरव की अनुभूति कर रहा हूं। आज जनपद में लगभग ₹421 करोड़ की परियोजनाओं के साथ हम सब आए हैं। यह ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ है, नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी इस जनपद में होने जा रही है।

कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात

सीएम योगी ने कहा, अब कुशीनगर के लोग भी भगवान बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश व दुनिया के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री जी द्वारा एक नए एयरपोर्ट से वायु सेवा शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है। ‘हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा’, प्रधानमंत्री जी की इस उक्ति को कुशीनगर चरितार्थ व अक्षरशः सिद्ध कर रहा है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, कुशीनगर के लिए विकास योजनाओं का तो यह ट्रेलर मात्र है। मुझे अगली बार यहां की जनता को भगवान बुद्ध को समर्पित मेडिकल कॉलेज सौंपने आना है। कुशीनगर में तो जल्‍द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान के साथ एयरपोर्ट शुरू होना है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: