
सीएम योगी ने 150 नई BS-6 डीजल बसों के साथ कई योजनाओं को दिखाई हरी झंडी
परिवहन विभाग के मुताबिक डिपो में बसों की संख्या कम है डिपो को जरूरत के अनुसार बस में उपलब्ध कराई जाएंगी।
- आदित्यनाथ ने ड्राइविंग ट्रेनिंग, टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक सारथी हाल का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग से 150 नई bs6 डीजल बसों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा इन बसों की संख्या बढ़ाई गई है। परिवहन विभाग के मुताबिक डिपो में बसों की संख्या कम है डिपो को जरूरत के अनुसार बस में उपलब्ध कराई जाएंगी। लखनऊ परिक्षेत्र के कैसरबाग का चारबाग डिपो को भी नई बसें मिलेंगी। बताया जा रहा है कि बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
लखनऊ: 4 IPS का तबादला, गोपाल कृष्ण बने ललितपुर के नए एसपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास से 150 बसों का उद्घाटन करें इन सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वह इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्राइविंग ट्रेनिंग, टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक सारथी हाल का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया इस दौरान परिवहन विभाग को परिवहन निगम के अधिकारी व मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।