सीएम योगी ने कामनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉमनवेल्थ गेम्स बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।
लखनऊ: बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भारतीय खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी में भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉमनवेल्थ गेम्स बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में खासकर महिलाओं के बेहतरीन प्रदर्शन पर कहा कि उन्हें देश की बेटियों पर गर्व है। मैंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में मां शक्ति यहां आदिति प्रदर्शन कर रही हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि रोहित और मोहम्मद मसूद दिन को कम मिलते गेम्स की बॉक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई आप दोनों की उपलब्धियां युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है उज्जवल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं।
Weather: मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों में कहर ढा सकती है बारिश
इतना ही नहीं उन्होंने दीपक को जीतने पर भी बधाई दी और कहा कि देश को आप पर गर्व है और युवाओं के लिए नए नए प्रतिमान बढ़ते जा रहे हैं मेरी कामना के साथ आपके उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से कौन वेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। शुक्रवार और शनिवार मैं भारतीय पहलवानों का दबदबा अच्छा खासा रहा जिसके चलते कुल भारत के पदकों की संख्या 14 पहुंच गई है। वही पलवानी में रवि भैया विनेश फोगाट और नवीन कुमार ने गोल्ड हासिल किया है तो पहला टेनिस में भरना पटेल ने सुनहरा सोना जीता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी खिलाड़ियों को टूटकर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।