PoliticsTrendingUttar Pradesh

सीएम योगी और मायावती ने दी अखिलेश यादव को जन्‍मदिन की बधाई, सपा प्रवक्‍ता ने बताया भावी प्रधानमंत्री

अखिलेश यादव के जन्‍मदिन पर प्रदेश में किया जा रहा पौधरोपण

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगे पोस्टर में उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। सपा प्रवक्ता की ओर से बधाई पोस्टर को सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती ने भी सपा प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी।

सीएम योगी और मायावती ने दी अखिलेश यादव को जन्‍मदिन की बधाई, सपा प्रवक्‍ता ने बताया भावी प्रधानमंत्री

शनिवार को अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने 50 सेकेंड का शीर्ष आसान करके उन्‍हें बधाई दी। इसके अलावा प्रदेश के सभी शहरों के जिला कार्यालयों में आज अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज हनुमान मंदिर में हवन-पूजन किया। वहीं, अखिलेश आज बाराबंकी में लखनऊ पब्लिक स्कूल का उद्घाटन करने भी पहुंच रहे हैं।

सीएम योगी और मायावती ने दी अखिलेश यादव को जन्‍मदिन की बधाई, सपा प्रवक्‍ता ने बताया भावी प्रधानमंत्री

प्रदेश में पौधरोपण

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर यूपी की सियासत हावी है। प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने सपा कार्यालय के बाहर होर्डिग लगवाए हैं, जिस पर लिखा है- ‘देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई।’ ये होर्डिंग चर्चा में बनी हुई है। वहीं, पहली जुलाई को प्रदेश में पौधरोपण हो रहा है। लखनऊ में अखिलेश के जन्मदिन पर शुक्रवार को हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में पूजन और पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत कई पदाधिकारी भी शामिल रहे।

सीएम योगी और मायावती ने दी अखिलेश यादव को जन्‍मदिन की बधाई, सपा प्रवक्‍ता ने बताया भावी प्रधानमंत्री

वाराणसी में ब्लड डोनेशन

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर वाराणसी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के गाना ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन करके अखिलेश यादव के जन्मदिन मनाया।  

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: