भाजपा कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का अहम निर्देश, ‘प्रभावशाली ढंग से करें काम’
सीएम ने कहा कि विपक्ष लगातार सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है। सच ये है कि कुछ काम स्थानीय स्तर पर होते हैं, वहां सूचना के अभाव में कुछ दल उसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।
लखनऊः सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा अपनी सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे विफल करने का आह्वाहन किया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है। सच ये है कि कुछ काम स्थानीय स्तर पर होते हैं, वहां सूचना के अभाव में कुछ दल उसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता व नेता वहां के लोगों को सरकार के विकास कार्यों के बारे में अवगत कराएं।
आवास योजना का किया जिक्र
मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजन का जिक्र किया। उन्होंने कहा- ये योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू की है, लेकिन अगर किसी गांव में स्थानीय लोगों से पूछा जाए कि उनको आवास किसने दिया तो वे कहेंगे कि ग्राम प्रधान ने दिया। सीएम ने कहा कि जिस योजना का श्रेय भाजपा को जाना चाहिए, वो ग्राम प्रधान को जा रहा है।
कार्यकर्ताओं को प्रभावशाली ढंग से पेश करने का निर्देश
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों की जैसे-जैसे सरगर्मियां तेज हो रही हैं, मुख्यमंत्री सहित भाजपा के तमाम नेता अपने-अपने वोट बैंक और सरकार के विकास कार्यों को लेक जनता के बीच उतरने लगे हैं। सीएम ने भी कार्यकर्ताओं को सरकार के विकास कार्यों को अधिक प्रभावशाली ढंग से जनता के बीच पेश करने का निर्देश दिया है।
लोगों में है संकोच
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बीते रविवार को प्रचंड गर्मी के बावजूद संतकबीरनगर और कुशीनगर जिले में 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम देर से शुरु होने के बाद भी लोगों में उत्साह कम नहीं था। लोग हमें स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन अपना दृष्टिकोण पेश करने में संकोच कर रहे हैं।