![](/wp-content/uploads/2022/04/Retirement-Chief-Minister-Yogi-UP-Government.jpg)
CM योगी आदित्यनाथ ने दी कम्हरिया घाट पुल की सौगात, कम हुई संगमनगरी की दूरी
गोरखनाथ जी से लेकर संगम नगरी तक की दूरी भी कम हो गई है।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में उत्तर प्रदेश को इंटर डिस्ट्रिक्ट कनेक्टिविटी के तहत एक बड़ी सौगात दी है। गोरखपुर और अंबेडकर नगर जिले के मध्य स्थित घाघरा नदी पर बने कम्हरिया घाट पुल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया। कमरिया घाट पर पुल बन जाने से अंबेडकर नगर आजमगढ़ जौनपुर अयोध्या संत कबीर नगर सुल्तानपुर प्रतापगढ़ आज जिलों के लिए शानदार कनेक्टिविटी का नया विकल्प मिल गया है। साथी अब गोरखनाथ जी से लेकर संगम नगरी तक की दूरी भी कम हो गई है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामला : ईडी ने बसपा सांसद और उनके भाई मुख्तार अंसारी के घर पर की छापेमारी
आपको बता दें कि कम्हरिया घाट के एक तरफ गोरखपुर और दूसरी तरफ अंबेडकर नगर स्थित है इस घाट पर पुल क्षेत्र के लोगों की वह प्रतीक्षित मांग रही है जिसके लिए क्षेत्रीय जनता ने जल समाधि तक की थी। इस घाट पर पुल क्षेत्र के लोगों की बुक चिट्ठी मांग रही है जिसके चलते दोनों जिलों के बीच की दूरी 60 किलोमीटर बढ़ जाती थी लेकिन पुल निर्माण से दोनों जनपदों की दूरी 60 किलोमीटर कम हो गई।