ओवैसी ने दिया CM योगी को चुनौती, कहा- 2022 में नहीं बनने दूंगा CM, योगी बोले- चैलेंज मंजूर
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी देश के बड़े नेता हैं। अगर वे आने वाले विधान सभा चुनाव के लिए चैलेंज दे रहे हैं तो भाजपा कार्यकर्ता इसे स्वीकार करेंगे. भाजपा यूपी में फिर से सरकार बनाएगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि इंशाल्लाह योगी आदित्यनाथ को दोबारा यूपी का सीएम नहीं बनने देंगे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि बिहार विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद AIMIM ने यूपी में साल 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में 100 सीटों पर लड़ने की रविवार को घोषणा की।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे लोग ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और छोटी पार्टियों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर यूपी विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे।