TrendingUttar Pradesh
पीएम मोदी के काशी दौरा का सीएम ने लिया जायजा,अधिकारियों को दिए निर्देश….
प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी काशी को 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।
पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। यहां सीएम योगी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
इसके बाद मुख्यमंत्री सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद सीएम जनसभा स्थल सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तैयारियों को देखा।