लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में सीएम करेंगे टोक्यो ओलम्पियन्स का सम्मान
राजधानी लखनऊ में देशभर से आने वाले ओलिंपिक खिलाड़ियों का जमावड़ा रहेगा। इसके अलावा,प्रदेश के युवाओं में शिक्षा, स्वावलंबन, उद्यमिता, कौशल विकास और खेलों के माध्यम से उनके विकास को लेकर मिशन युवा की भी लॉन्चिंग होगी।
लखनऊ : टोक्यो ओलिंपिक में देश का परचम लहराने वाले सभी खिलाड़ियों का राजधानी लखनऊ में सम्मान किया जाएगा। इसके लिए राजधानी लखनऊ पूरी तरह तैयार है। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अटल बिहारी बाजपेई इकाना में टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। इस सम्मान समारोह के साक्षी शहर के युवा खिलाड़ी भी बनेंगे। ऐसे में उत्तरप्रदेश के हर जिले के 75 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाने वाला है।
जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को राजधानी लखनऊ में देशभर से आने वाले ओलिंपिक खिलाड़ियों का जमावड़ा रहेगा। इसके अलावा,प्रदेश के युवाओं में शिक्षा, स्वावलंबन, उद्यमिता, कौशल विकास और खेलों के माध्यम से उनके विकास को लेकर मिशन युवा की भी लॉन्चिंग होगी। खेल और खिलाड़ियों के बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए तैयारी तेज हो गई है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश दिए हैं कि इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी हो जाएं। नगर निगम भी जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्टेडियम के अन्दर और बाहर की सफाई पर खासा ध्यान दे रहा है। वहीं, स्टेडियम के बाहर करीब बीस मोबाइल टॉयलेट वैन लगाई जा रही हैं। खिलाड़ियों के रुकने की जगह पर 24 घंटे बिजली सप्लाई होगी। इसी के साथ, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया है कि स्टेडियम के बाहर एम्बुलेंस की व्यवस्था हो।
जानकारी के अनुसार, जब बॉक्सिंग के ओलिंपिक में लवलीना के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर सोचा गया कि कानपुर शहर की बेटियों को भी समारोह में विशेष रूप से शामिल किया जाएगा, ताकि वह भी लवलीना से बॉक्सिंग के गुर सिख सके और अपना खेल और मजबूत कर सकें।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य छेत्र में अब की इस योजना की शुरुआत