फीरोजाबाद दौरे पर पहुंचे सीएम, कहा- जागरूकता के अभाव में बढ़ा वायरल
सीएम योगी आदित्यनाथ फीरोजाबाद मेडिकल कालेज निरीक्षण के बाद सुदामा नगर पहुंचे थे। पांच मिनट में चार परिवार के सदस्यों से यहां पहुंचकर जानकारी ली। चारों परिवार एक ही घर बुला लिए गए थे।
आगरा : सीएम योगी ने फीरोजाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहला मामला आने के बाद आठ नौ मुहल्लों में तेजी से डेंगू के केस मिले। जागरूकता का अभाव स्थानीय स्तर पर था। निजी तथा प्राइवेट हॉस्पिटल में लोग इलाज करा रहे थे। उच्च अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से सूचना मिलने पर अवगत कराया गया।
सेपरेट वार्ड मेडिकल कॉलेज में बनाया गया। मरीजों के लिए कोविड हॉस्पिटल को खोला गया। सीएम ने कहा कि 3 बच्चों की मौत मेडिकल कॉलेज में हुईं। बाकी घर व प्राइवेट तथा आगरा के हॉस्पिटल में हुई। सर्वलांस की टीम से यूपी सरकार जांच करा रही हैं। मरीज डेंगू से जुड़े हैं अथवा और किसी मामले से है। उपचार को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं। सरकारी अस्पताल एम्बुलेंस से हर मरीज को पहुंचाया जाएगा। सभी रिपोर्ट ले ली गई है। मैं स्थिति देखने आया हूं। सभी शख्स की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ फीरोजाबाद मेडिकल कालेज निरीक्षण के बाद सुदामा नगर पहुंचे थे। पांच मिनट में चार परिवार के सदस्यों से यहां पहुंचकर जानकारी ली। चारों परिवार एक ही घर बुला लिए गए थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक यूपी सीएम योगी फीरोजाबाद पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर फीरोजाबाद पुलिस लाइन उतरा। यहां उनका स्वागत प्रभारी मंत्री और विधायक मनीष असीजा ने किया। उसके बाद सीएम फीरोजाबाद मेडिकल कॉलेज को सीएम रवाना हो गए।
मेडिकल कॉलेज पहुंच स्वास्थय सेवाओं का निरीक्षण के साथ ही मरीजों का हाल लिया। सीएम के निरीक्षण का कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज में लगभग 50 मिनट रहा। लगभग 20 मिनट तक डॉक्टर्स, डीएम, एसएसपी, सीएमओ सहित अधिकारियों का साथ सीएम ने मीटिंग की। सुहाग नगरी में डेंगू व वायरल का प्रकोप पैर पसार चुका है।
लोगों की जान लगातार बुखार से जा रही है। एक महीने से ब्रज में बेकाबू बुखार से हालत दिन पर दिन बिगड़ रहे हैैं। फीरोजाबाद में अब तक जाने से परहेज करने वालें अफसर सीएम योगी की सख्ती के बाद वहां गए। प्रभारी दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिलें। डीएम द्वारा उन्हें हटाने का निर्देश दिया हैं।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: कांग्रेस में CM के लिए रार का फायदा उठाने को BJP ने बनाया यह प्लान