सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे बहुप्रतीक्षित वाइल्ड लाइफ जू सफारी का उद्घाटन
राजगीर। बिहार के जिला नालंदा के राजगीर में नवनिर्मित बहुप्रतीक्षित वाइल्ड लाइफ जू सफारी का बुधवार को सीएम नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम नीतीश कुमार राजगीर के साथ वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सहित उच्चाधिकारी, सांसद व विधायक भी इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहने वाले है।
उद्धघाटन को लेकर वन्य विभाग द्वारा सफारी के मेन एंट्रेंस, रिसेप्शन कैंपस एरिया, टिकट काउंटर से लेकर जीव- जंतुओं के बाड़ों तक के आवागमन के पाथ-वे सहित जू सफारी को सजाया-संवारा गया है।
मांसाहारी जंगली जानवरों में शेर, रायल बंगाल टाइगर, भालू, तेंदुआ के अलावा शाकाहारी हिरण, सांभर, ब्लैक बक, चीतल, हाग डियर राजगीर के पर्यावरण में घुल मिलकर अपने-अपने बाड़ों में स्वस्थ और मस्त हैं। 17 जनवरी 2017 में सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर के सोनागिरी पर्वत की तराई में वाइल्ड लाइफ जू सफारी का शिलान्यास किया था। 191 हेक्टेयर में फैले जू सफारी की निर्माण लागत 177 करोड़ आई है। नेचर सफारी के बाद यह राजगीर का दूसरा बड़ा आकर्षण होगा। यह प्रोजेक्ट 2020 में ही पूरा हो जाना था परंतु कोरोना संक्रमण व लाकडाउन के कारण देर हुई।