
सीएम नीतीश कुमार करेंगे श्रीकृष्ण सेतु का लोकार्पण
मुंगेर। बिहार के प्रदेशवासियों का इंतजार खत्म हुआ। शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार गंगा पर बने मुंगेर-खगड़िया श्रीकृष्ण सेतु का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मुंगेर-भागलपुर सीमा पर नवनिर्मित घोरघट पुल का भी शुभारंभ करेंगे। इस पुल के शुरू होने के साथ ही मुंगेर से सीधा उत्तर बिहार, कोसी और सीमांचल के जिले जुड़े जाएंगे। घोरघट पुल शुरू होने से पटना को मु्ंगेर के रास्ते भागलपुर से जुड़ जाएगा।
शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार पहले घोरघट पुल का लोकार्पण करेंगे, इसके बाद लाल दरवाजा स्थित समारोह स्थल से श्रीकृष्ण सेतु का। वही इस लोकार्पण में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम जुड़ने वाले है। दरअसल, घोरघट पुल 2007 में क्षतिग्रस्त हो गया था। 14 वर्षों के बाद यह पुल बनकर तैयार हुआ है। अब यात्री बसों व बड़े मालवाहक वाहनों का भी इस सड़क मार्ग से परिचालन शुरू हो जाएगा। घोरघट पुल की लंबाई दोनों तरफ के एप्रोच पथ को मिलाकर आठ सौ मीटर के आसपास है।
जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम
11.15 बजे- स्टेट हैंगर से प्रस्थान
12 बजे- भागलपुर के गंनगनिया हेलीपैड पर आगमन
12.05 बजे- घोरघट के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान।
12.15 बजे- घोरघट पुल का लोकार्पण करते हुए
12.40 बजे-मुंगेर, माधव कित्ता, लाल दरवाजा, आगमन
2.20 बजे- श्री कृष्ण सेतु से गंगा पार बेगूसराय जिले स्थित श्री चन्द्रपुर हेलीपैड के लिए प्रस्थान
2.40 बजे- हेलीकाप्टर से पटना रवानगी