India Rise Special
सीएम नीतीश कुमार का भागलपुर में इस तारीख को होगा आगमन, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
बिहार। बिहार के भागलपुर में होने वाले सीएम नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके साथ ही भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सम्बंधित विभागों की समीक्षा शुरू कर दी है। सभागार की साफ – सफाई के साथ रंगाई पुताई भी शुरू कर दी गई है। समीक्षा भवन के आस पास सजाने व संवारने का भी काम शुरु कर दिया गया है।
इसी के चलते बीते बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मद्य निषेध अभियान के तहत किए जा रहे कार्यो के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अतिक्रमनवाद एवं अन्य विषयों से संबंधित परिवादों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति आदि बिन्दुओं पर अंचलवार गहन समीक्षा की गई।